नोएडा में कोरोना वायरस के 11 नए केस, सीजफायर कंपनी से जुड़े 4 मामले

दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. यहां पर शनिवार को कोरोना के 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 58 हो गई है. शनिवार को जो 11 मामले सामने आए हैं उनमें से 4 संक्रमण का सोर्स सीजफायर कंपनी है, जबकि 4 लोग सेक्टर-5 की झुग्गी में रहते हैं. वहीं सेक्टर 62 के डिजायनर पार्क के एक फ्लैट में भी 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


यहां से कोरोना के केस सामने आने के बाद आसपास के इलाके को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. सीजफायर कंपनी के एक कर्मचारी के घर पर नौकरानी काम करती थी वो कोरोना से संक्रमित पाई गई है. इसके बाद उसके संपर्क में आने से 3 और लोगों को कोरोना हो गया. इन तीन लोगों में एक सीजफायर कंपनी का कर्मचारी है. इसके अलावा 3 लोग सेक्टर 62 की डिजायनर पार्क सोसाइटी के रहने वाले है. इनके परिवार का व्यक्ति सीजफायर में कर्मचारी है, जबकि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है.