उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक पिता और पुत्र में कम दूध लाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने आपा खो दिया और पुत्र को गोली मार दी. पिता ने बीच-बचाव करने आए भाई को भी गोली मार दी. बाद में खुद को भी गोली मार ली. पिता और पुत्र की मौत हो गई, वहीं घायल भाई का इलाज चल रहा है. परिवार की एक महिला को भी छर्रे लगे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार घटना जिले के पूरनपुर कोतवाली के घुंघचिआई चौकी अंतर्गत गांव सोहन्ना की है. बताया जाता है कि सरदार गुरमुख सिंह पुत्र शंकर सिंह का सोमवार की देर शाम अपने पुत्र से विवाद हो गया. विवाद की वजह पुत्र का केवल अपने पीने लायक दूध लाना बताया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लोग भाई के साथ झगड़े में फायरिंग की बात कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने दूध को लेकर शुरू हुए विवाद में ही फायरिंग की बात कह रही है.